जी हां दोस्तों अपने बिल्कुल सही सुना है, हाल ही में India vs England के बीच दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे शुभमन गिल पूरी तरफ फँसते नजर आ रहे है, दरअसल बात यह है कि जब इंडिया और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच हो रहा था और भारत इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही अच्छा साझेदारी देकर अच्छा स्कोर खड़ा करने और पारी को विकेट रहते घोषित करने करने वाला था तब शुभमन गिल साथी खिलाड़ी को मैदान से वापस आने के लिए बुला रहे थे इस दौरान यह विवाद खड़ा हुआ है।
जानिए क्या है पूरा मामला-
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने भारत की दूसरी पारी का ऐलान (डिक्लेरेशन) उस समय किया जब वो नाइकी (NIKE) का बनियान (वेस्ट) पहने हुए थे। यह पल कैमरे में कैद हो गया, जब गिल ने मैदान पर मौजूद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को वापस बुलाया।

दरअसल एडीडास भारतीय क्रिकेट टीम का अभी का कीट स्पॉन्सर है, जिसने BCCI से 2023 में पांच साल का कॉन्ट्रैक लिया था, इससे यह होता है कि जब भी कभी भारतीय क्रिकेट टीम का मैच हो अभ्यास हो या फिर ड्रेसिंग रूम मै ही हो उस समय सिर्फ इसी कंपनी का कपड़ा पहन सकता है।
लेकिन शुभमन गिल ने एडीडास का कपड़ा न पहन कर उस समय नाइकी (NIKE) टी-शर्ट नज़र आए और ये सारा मामला कैमरे में कैद हो गया है इससे गिल को थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है।
शुभमन गिल को क्यों हो सकती हैं परेशानी ?
दरअसल बात यह है कि बड़ी–बड़ी कंपनी स्पॉन्सर के लिए करोड़ों खर्चा करती है और अगर खर्चा करने के बाद कोई ऐसी गलती करता है तो कंपनी को बहुत ज्यादा ठेस पहुंचता है और वह बीसीसीआई या फिट खिलाड़ी के ऊपर लीगल एक्शन भी ले सकता है, मैदान पर किसी दूसरे ब्रांड के कपड़े पहनना हम सबको छोटा कदम लग सकता है लेकिन इससे बड़े स्पॉन्सर कंपनी को बहुत ज्यादा असर पड़ता है।
सभी खिलाड़ियों पर क्या नियम लागू होते हैं?
- खिलाड़ियों के लिए कुछ नियम होते है जो मैच के दौरान उसे फोलो करना पड़ता है कि केवल टीम के आधिकारिक कीट स्पॉन्सर के कपड़े ही खिलाड़ी पहनेंगे।
- दूसरा, आप देखते होंगे खिलाड़ी ट्रैकशूट पहनकर ही मैदान मै रहते है और उसमें भी स्पॉन्सर कंपनी का ही नाम लिखा हुआ रहता है और ये सभी खिलाड़ी के लिए जरूरी भी है, की वो स्पॉन्सर कंपनी का कपड़े ही मैदान मै पहने।
- अगर कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से किसी दूसरे ब्रांड के साथ जुड़े हुए है तो पर भी उसे मैदान मै पहनने की अनुमति नहीं है उसे टीम का जो स्पॉन्सर कंपनी है उसी कंपनी का कपड़ा पहनना पड़ेगा।