अब सबको मिलेगा (PM AWAS) प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य देश के सभी वैसे नागरिकों को पक्का मकान बनाकर देना जिनके पास रहने योग्य मकान नहीं होता है तथा जिनके कच्चे मकान है। इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को हुई थी।
योजना का मुख्य उद्देश्य :-
PMAY का मुख्य उद्देश्य 2022 तक प्रत्येक परिवारों को अपना घर दिलाना था परंतु भारत की बढ़ती जनसंख्या के कारण ये सपना पूरा न हो सका, इसीलिए उस योजना को 2025 तक बढ़ाया गया एवं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गरीब परिवारों को पक्के घर इस साल ही उपलब्ध हो जाए ये इनका मुख्य उद्देश्य बन गया।
प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) का मुख्य उद्देश्य शहरी और ग्रामीण गरीब परिवारों को किफायती कीमत पर पक्का घर उपलब्ध कराना है, और सरकार इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।
योजना के प्रकार :-
मुख्यत इस योजना के दो प्रकार है —
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ( PMAY-U) यह योजना शहरी क्षेत्र में रहने वाले निम्न आय वर्ग ( EWS ), निम्न मध्य वर्ग (LIG) एवं मध्य वर्ग ( MIG ) इन सभी वर्गों के लिए हैं।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ( PMAY -G) यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब तथा जिनके पास रहने योग्य घर नहीं है उनके लिए हैं ।
प्रधान मंत्री आवास योजना की मुख्य विशेषताए : –
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम ( CLSS ) घर खरीदने के लिए आवेदक को होम लोन पर ब्याज में सब्सिडी दिया जाता हैं।
महिलाओं को प्राथमिकता : –
इस योजना के तहत मकान का स्वामित्व महिला के नाम पर किया जाता है तथा उनको ही प्राथमिकता प्रदान किया जाता हैं।
पक्के मकानों का निर्माण :-
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिनके भी कच्चे मकान है उनको पक्के मकान प्रदान किए जाते है।
आवेदन की प्रक्रिया ONLINE तथा पारदर्शी है।
इस योजना के कौन होंगे पात्र :-
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इन बातों का रखे ध्यान ।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है तथा अधिकतम आयु की कोई निर्धारित सीमा नहीं है।
- जाती एवं सामाजिक श्रेणी :-
सभी Genral /ST/ SC/ OBC/दिव्यांग तथा अल्पसंख्यक समुदाय आदि आवेदन कर सकते हैं, जाती पर कोई बाध्यता नहीं है, परंतु ST/SC/OBC एवं दिव्यांग को प्राथमिकता मिल सकती हैं। - आवेदक या उसके घर किसी भी सदस्य के पास पहले से पक्की मकान नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास मकान बनाने के लिए अपना जमीन होना आवश्यक है।
भारत सरकार के द्वारा बड़ा एलान : 2025 मे 3 लाख से ज्यादा पदों पर बम्पर सरकारी भर्ती! https://jarurikhabar24.com/new-government-vacancies-news-2025/
आवेदन करने हेतु आवयश्क दस्तावेज : –
- पहचान प्रमाण (ID Proof) :
- आधार कार्ड (सबसे आवश्यक)
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
- पैन कार्ड (यदि हो)
- ड्राइविंग लाइसेंस (वैकल्पिक)
2. पता प्रमाण (Address Proof) :
- राशन कार्ड
- बिजली बिल / पानी का बिल
- बैंक पासबुक (पते के साथ)
- निवास प्रमाण पत्र (राजस्व विभाग द्वारा जारी)
3. आय प्रमाण पत्र :
ग्राम पंचायत या तहसीलदार द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र (अगर मांगा जाए)
SECC 2011 डेटा के अनुसार पात्रता तय होती है, इसलिए हर बार जरूरी नहीं होता।
4. बैंक खाता विवरण :
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी (बैंक खाता आवेदक के नाम पर होना चाहिए)
खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
5. भूमि से संबंधित दस्तावेज (यदि आप खुद का प्लॉट बता रहे हैं) :
जमीन का खसरा/खतौनी
जमीन का रजिस्ट्री दस्तावेज
कब्जा प्रमाण पत्र (ग्राम पंचायत से)
6. फोटो :
पासपोर्ट साइज फोटो
7. अन्य (यदि लागू हो) :
विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर आवेदक विकलांग है)
विधवा प्रमाण पत्र (अगर महिला विधवा है)
जाति प्रमाण पत्र (अगर SC/ST/OBC हैं और मांग हो)
अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाकर देख सकते है।
इसी प्रकार की जानकारी तुरंत पाने के लिए जुड़े रहे हमारे वेबसाईट https://jarurikhabar24.com/ के साथ।