क्या हार्दिक पांड्या ने बना ली है नई गर्लफ्रेंड? जानिए पूरी सच्चाई : Hardik Pandya’s New Girlfriend Viral…

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम इन दिनों सिर्फ क्रिकेट से ही नहीं, अब उनकी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चाओं में है। हार्दिक पांड्या का विवाह नताशा स्टैंकोविच से 21 मई 2020 को हुआ था और अभी उनका एक पुत्र भी है जिसका नाम है अगस्त्य पांड्या लेकिन किसी कारणवश 18 जुलाई 2024 को इन दोनों की तलाक की खबर आई तलाक की खबरों के बीच अब इंटरनेट पर एक नया सवाल वायरल हो रहा है की हार्दिक को नई गर्लफ्रेंड मिल चुकी है, इस खबर मे कितनी सच्चाई है आज उसकी के बताने वाले है।

आइए हम जानते हैं की अफवाह की शुरुआत कहां से हुई थी !

जब हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक की खबर आई तो सोशल मीडिया पर लोग उनका खबरों और सभी चीजों को बारीकी से देखने लगे, हाल ही में हार्दिक को एक मिस्ट्री लड़की के साथ किसी पार्टी में देखा गया था, जिसकी फोटो कुछ इंस्टाग्राम पेजों पर वायरल हो गई और इसी से यह चर्चा लोगों को लगा की हार्दिक की जिंदगी में कोई नई आ गई है

हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड कौन?

कुछ फैंस का कहना है कि यह लड़की मॉडलिंग इंडस्ट्री से हो सकती है, जबकि कुछ लोग इसे हार्दिक का कोई करीबी दोस्त बता रहे हैं। ब्रिटिश सिंगर और टीवी स्टार जैसमिन वालिया हाल ही में मुंबई इंडियंस की जीत के बाद टीम बस में हार्दिक पांड्या के साथ दिखीं। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते की अफवाहें उड़ने लगी हैं। जैसमिन ने टीम को दिल से चीयर किया और खिलाड़ियों के बीच उनकी मौजूदगी ने सबको हैरान कर दिया।

https://jarurikhabar24.com/new-government-vacancies-news-2025/

जब कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे तो जैसमिन ने अपनी सक्सेसफुल सिंगर और एक्ट्रेस वाली पहचान गिनाकर सबको चुप करा दिया। अब फैन्स हार्दिक से भी चाहते हैं कि वो इस रिश्ते पर कुछ कहें। अगर सब सही निकला तो क्रिकेट को नया ग्लैमरस पावर कपल मिल सकता है!

कौन है ब्रिटिश सिंगर (जैस्मिन वालिया)?

जैसमिन वालिया एक ब्रिटिश‑इंडियन रियल‑टीवी स्टार और पॉप सिंगर हैं, उनकी टीवी शुरुआत, यूट्यूब प्रतिबद्धता, और ग्लैमर जगत से जुड़ी लोकप्रियता ने उन्हें सोशल मीडिया और पब्लिक में खास जगह दिलाई है।

जैस्मिन वालिया का जन्म 23 मई 1992 को इंग्लैंड के एस्सेक्स में हुआ था, वे एक पंजाबी फॅमिली से हैं और उनके माता-पिता भारतीय मूल के नागरिक हैं। जैस्मिन ने 2010 में The Only Way Is Essex अपने करियर की शुरुआत की, यह ब्रिटेन का एक मशहूर रियलिटी शो है जिसमें एस्सेक्स शहर के यंग लोगों की लाइफस्टाइल को दिखाया जाता है, उन्होंने इस शो में करीब 5 साल तक काम किया और अपनी खूबसूरती व स्टाइल से खूब चर्चा बटोरी।

क्या हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा की भी है कोई बॉयफ्रेंड !

हाल ही में एक और खबर सामने आई थी जिसमें हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा की फोन की ख़बर वायरल होने की खबर आई थी, जिसमें उनकी एक्स वाइफ की फोन के कवर मै किसी दूसरे इंसान की नाम की खबर आई थी।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक 2024 में ही हो गया था लेकिन उन दोनों की शादी और तलाक की खबर अभी भी सुर्खियों में रहती है और फैंस इन दोनों की न्यूज को लेकर हमेशा ही उत्साहित रहता है।

इसी प्रकार की जानकारी तुरंत पाने के लिए जुड़े रहे हमारे वेबसाईट https://jarurikhabar24.com/ के साथ।

Leave a Comment