मईया सम्मान योजना की 10वीं और11वीं किस्त जारी इस दिन खाते मै आएंगी राशि। एकसाथ मिलेंगे 5000 रुपये ।

झारखंड न्यूज : जी हां दोस्तों मईया सम्मान योजना की अगली किस्त का का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि सरकार ने 10वीं किस्त कब तक आएंगी इसके लिए समय और तारीख जारी कर दिया है।

सबसे पहले किस जिलों को मिलेगी पैसा ।

मैया सम्मान योजना के तहत जिन जिलों को राशि पहले मिलना है उसमें सबसे पहले इन जिलों का नाम शामिल है, जिसमें रांची, देवघर, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, जामताड़ा, लोहरदगा, गुमला, पाकुड़, और गढ़वा शामिल है। सूत्रों से पता चला है कि इन जिलों के महिलाओं को पहले भुगतान किया जाएगा और बाकी जिलों के महिलाओं को इसके कुछ दिन बाद भुगतान किया जाएगा।

विभाग ने जिलों मै भेज दी है मईया सम्मान की राशि ।

विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि पैसे भेजने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और महिला एवं बाल विकास विभाग ने राशि सभी जिलों को भेज दी है और बहुत जल्द राशि माता-बहनों के खाते मै क्रेडिट कर दी जाएगी। इसके लिए आपको कुछ

किस दिन आएगी 10वीं किस्त की राशि?

विभागीय जानकारी के अनुसार मईया सम्मान योजना की दसवीं किस्त जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह आने की संभावना बताई जा रही है, और विभाग ने सभी लाभार्थियो से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि जितने भी लाभार्थी है वह अपना बैंक पासबुक और मोबाइल को एक दूसरे से लिंक करके रख ले ताकि जैसे ही मईया सम्मान की राशि उनके खाते मै जमा हो तो तुरंत उनके मोबाइल मै मैसेज के जरिए उसे पता चल सके कि राशि उनके खाते तक पहुंच चुकी है।

अगर खाते में नहीं आ रही राशि तो क्या करे !

बैंक खाता को हमेशा चालू रखें और चेक करे कि आपका खाता आधार से लिंक है कि नहीं अगर नहीं है तो सबसे पहले ये कम करवा ले। बैंक मै जाके ये सुनिश्चित कर ले कि आपका खाते मै डीबीटी (DBT) किया हुआ है कि नहीं अगर नहीं किया हुआ है तो आपके खाते तक पैसा नहीं पहुंचेगी।

किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर अपनी नजदीकी पंचायत कार्यालय या ब्लॉक में जाकर संपर्क कर सकते है, या फिर इसके वेबसाइट मै जाकर हेल्पलाइन नंबर से भी जानकारी ले सकते है और अपनी समस्या बता सकते है।

10 से 15 जुलाई तक आ सकती है राशि।

सरकारी सूत्रों से पता चल है कि इसबार राशि 10 से 15 जुलाई के बीच सभी माताओं-बहनों के खाते मै क्रेडिट हो जाने की संभावना है और इसके लिए विभाग पूरी तैयारी कर ली है।

मईया सम्मान योजना के लिए नया आवेदन कैसे करे ?

  1. आवेदन करने के लिए आपको झारखंड राज्य की निवासी होना जरूरी है
  2. आपका पारिवारिक आय तय सीमा से कम हो
  3. आपके पास आधार कार्ड और बैंक पासबुक अपने नाम से हो।
  4. राशन कार्ड में भी नाम होना जरूरी है।

इसे भी देखे :- इस दिन आएगा पीएम किसान 20वीं किस्त का पैसा। https://jarurikhabar24.com/pm-kisan-20th-installment-date-2025/

नया आवेदन करने से पहले ये जरूरी दस्तावेज :

  • बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड की छायाप्रति
  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • निवास प्रमाण पत्र छायाप्रति
  • आय प्रमाण पत्र छायाप्रति
  • मोबाइल नंबर

ये सभी दस्तावेज लेकर आपको पंचायत भवन कार्यालय या ग्राम सचिवालय के पास ले जाना है और वहां से आवेदन पत्र लेकर सभी दस्तावेज के साथ उसको जमा करना है, याद रहे आवेदन पत्र पर अपना नाम, पता, बैंक खाता संख्या, IFSC code, और आधार नंबर सही से भरना है और सभी फॉर्म को संलग्न कर पंचायत सचिव या फिर ग्राम प्रधान या जो भी आपका नजदीकी कार्यालय है वहां पर जाकर जमा करना है।

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए वेबसाइट या फिर हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते है।

Official Website :- https://mmmsy.jharkhand.gov.in

Helpline Number :- 1800 890 0215, 0651-2400 757

Leave a Comment