बिहार में कांस्टेबल भर्ती को अंतिम रूप देते हुए केंद्रीय चयन बोर्ड ( CSBC ) ने 16 जुलाई 2025 को होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ध्यान पूर्वक एवं विस्तार से प्राप्त करे पूरी जानकारी।
एडमिट कार्ड (Admit Card) कब हुआ जारी :-
16 जुलाई को होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के लिए Admit Card आज, ही यानी 9 जुलाई 2025 को ही ऑफिसियल वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर जारी किया गया। यहां से अपलोग सीधा Download भी कर सकते है।
CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में कुल पदों की संख्या : 19,838 है।
यह जानकारी CSBC की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार प्राप्त हुआ है। इन पदों पर भर्ती के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है एवं कुल 16.7 लाख लगभग आवेदन प्राप्त हुए हैं।
:- https://jarurikhabar24.com/mukhyamantri-pratigya-yojna-2025-online/
कब होगी परीक्षा एवं एडमिट कार्ड जारी होने का शेड्यूल : –
परीक्षा की तिथि एवं एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :
16 जुलाई, 2025 (परीक्षा की तिथि ) — 9 जुलाई, 2025 (Admit Card जारी होने की तिथि )
20 जुलाई, 2025 (परीक्षा की तिथि ) — 13 जुलाई, 2025 (Admit Card जारी होने की तिथि )
23 जुलाई, 2025 (परीक्षा की तिथि )–16 जुलाई, 2025 (Admit Card जारी होने की तिथि )
27 जुलाई, 2025 (परीक्षा की तिथि ) — 20 जुलाई, 2025(Admit Card जारी होने की तिथि )
30 जुलाई, 2025 (परीक्षा की तिथि ) — 23 जुलाई, 2025 (Admit Card जारी होने की तिथि )
3 अगस्त, 2025 (परीक्षा की तिथि )– 27 जुलाई, 2025 (Admit Card जारी होने की तिथि )
इसी प्रकार, सभी प्रत्याशियों को परीक्षा से 7 से 8 दिन पहले ही उनके एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
- ऑफिसियल वेबसाइट खोले https://csbc.bihar.gov.in
- Bihar Police Constable Admit Card 2025 पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन आईडी / मोबाइल नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज करें
- सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
अभी सिर्फ 16 जुलाई पर आयोजित परीक्षा का ही एडमिट कार्ड जारी किया गया है। अन्य परीक्षाओं का एडमिट कार्ड आने वाले कुछ दिनो में इसी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
कुल 6 चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित किया जाएगा । 16 जुलाई,20 जुलाई,23 जुलाई,27 जुलाई,30 जुलाई एवं 3 अगस्त 2025 तक ये सभी परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। हर एक शिफ्ट दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक चलेगा, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को सुबह 9:30 – 10:30 बजे तक रिपोर्टिंग देना अनिवार्य है।
बिहार सरकार ने,राज्य के 38 जिला मुख्यालयों में 627 सेंटर बनाए हैं। हर एक चरण में लगभग 2.5 – 3 लाख तक एक साथ प्रतिभागी परीक्षा देंगे।
नोट :- हॉल टिकट + फोटो आईडी साथ लाएँ, अन्यथा परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
लिखित परीक्षाओं के बाद शारीरिक ( PET/ PST )एवं मेडिकल टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।