जी हां दोस्तों झारखंड के युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है, और बहुत ही सुनहरा अवसर भी आया है क्यूंकि इस बार भारतीय सेवा की अग्निवर का आयोजन झारखंड में किया जा रहा है यह जरूरतमंद युवाओं लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
रांची के खेलगांव में 22 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक भारतीय सेना की अग्निवीर (Agniveer) का आयोजन किया जा रहा है, और इससे बहुत सारे युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है जितने भी जरूरतमंद युवा हआ है सभी के लिए ये सुनहरा पल है।
क्या है यह भर्ती रैली और कहाँ पर होगी इसकी आयोजन ?
यह भर्ती रैली युवाओं को महत्वपूर्ण रोजगार देने में काम करेगी और इससे काफी युवा प्रभावित होंगे जोकि छोटे-छोटे गांवों से आते है उन युवाओं को इसमें काफी मदद मिलेंगी। इस भर्ती का आयोजन वर्ष 2025-26 के लिए रांची में रैली का आयोजन किया जाएगा और यह रांची के खेलगांव में आयोजित होगी।
इस भर्ती के अवधि की बात की जाए तो यह 22 अगस्त 2025 से लेकर 4 सितंबर तक चलने की संभावना है।
इस (Agniveer)भर्ती में क्या-क्या होंगे पद !
- Group A: (Agniveer) – General Duty (जनरल ड्यूटी)
- Group B: (Agniveer) – Technical (तकनीकी)
- Group C: (Agniveer) – Clerk/ Store Keeper Technical
- Group D: (Agniveer) – Tradesman (ट्रेड्समैन) 10th पास
- Group E: (Agniveer) – Tradesman (ट्रेड्समैन) 8th पास
आवश्यक दस्तावेज एवं कौन-कौन होंगे पात्रता :-
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 8वीं पास, कुछ पदों के लिए 10वीं पास होना आवश्यक
आवास: झारखंड का मूल निवासी
जरूरी दस्तावेज :-
- मूल निवास प्रमाण पत्र (झारखंड का होना जरूरी)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- कक्षा 8वीं/10वीं/12वीं की मार्कशीट
- फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड)
- चरित्र प्रमाण पत्र (पुलिस सत्यापित)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Present Photo)
- प्रवेश पत्र (जो ऑनलाइन पंजीकरण के बाद मिलेगा)
- Android मोबाइल (दस्तावेज सत्यापन में उपयोग होगा)
OFFICIAL WEBSITE :- https://joinindianarmy.nic.in
चयन प्रक्रिया :-
- Physical Test :
- दौड़ (1600 मीटर – समय के अनुसार ग्रेडिंग)
- बीम (Pull-ups)
- Balance Test
- 9 फीट गड्ढा कूद
2. Medical Test :
- आँख, कान, हड्डियों, दाँत आदि की जांच
3. लिखित परीक्षा (CEE) : योग्य उम्मीदवारों को बाद में ऑनलाइन टेस्ट देना होगा (अब CEE पहले होता है – नया नियम लागू हो सकता है)
कुछ महत्वपूर्ण बातें :
सेवा में भर्ती अब अग्निपथ योजना के अंतर्गत की जती है, जिसके तहत युवाओं को चार साल लिए सेवा में सेवा का मौका मिलता है और जो भी अभ्यर्थी इसमें चयनित होते हैं उसे अग्निवीर के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत उम्मीदवारों को वेतन, प्रशिक्षण और सेवा देने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जोकि आगे जाकर उनके भविष्य में बहुत ही फायदेमंद होता है।
जरूरी खबर सिर्फ आपके लिए जुड़े रहे https://jarurikhabar24.com/ के साथ।